अब दिव्यांगजन खुद का कर सकेंगे रोजगार, योगी सरकार बनेगी मददगार

img

मीरजापुर, 10 जून। केन्द्र के साथ राज्य सरकार समाज के हर तबके के लिए कई योजनाएं चला रखी है। ऐसे ही दिव्यांग के लिए भी कई योजनाएं हैं, ताकि वो एक सम्मानित जीवन जी सकें। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

योगी सरकार दिव्यांगों को अनुदान पर ऋण उपलब्ध करा रही है। इससे अब दिव्यांगजन को रोजगार के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। वे खुद रोजगार कर सकेंगे और सरकार उनकी मददगार बनेगी। यही नहीं, अनुदान भी देगी। इसके जरिए सरकार का मकसद आर्थिक रूप से मदद कर दिव्यांगों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि दिव्यांगजनों को रोजगार (ठेला, गोमती, खोखा लगाने) करने के लिए विभाग की ओर से अनुदान पर 10 हजार रुपये सहायता के रूप में दी जाती है। इसमें 7500 ऋण की राशि व 2500 रुपये अनुदान की राशि निर्धारित है। दुकान निर्माण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल http://www.divangjan.upsde.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि दुकान निर्माण योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन पत्र के हार्ड कॉपी समस्त संलग्नों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं, ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर ससमय योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Related News