
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों को अपनी सूची से हटा दिया है। इनमें बरेली की इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) और संघर्ष समाज पार्टी भी शामिल हैं। वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव जीत चुकी आईएमसी ने पिछले छह वर्षों में कोई चुनाव नहीं लड़ा।
अब इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, आयकर अधिनियम 1961, और चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के तहत मिलने वाले सभी लाभ नहीं मिलेंगे। हालांकि, दल 30 दिनों के भीतर चुनाव आयोग में अपील कर सकते हैं।
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि पार्टी का गठन वर्ष 2000 में हुआ था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। उस समय कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 25 सीटें देने का वादा किया था, लेकिन केवल 22 सीटें ही जीत पाई।
वर्ष 2012 में कांग्रेस ने अपने वादे का पालन नहीं किया। इसके बावजूद आईएमसी ने प्रदेश की 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। बरेली की भोजीपुरा सीट पर शहजिल इस्लाम, पार्टी के सिंबल पर, विधायक बने और 20,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की। अन्य स्थानों पर भी पार्टी के उम्मीदवारों ने अच्छी वोटिंग की।
मुनीर इदरीसी ने आगे बताया कि चुनाव आयोग से कुछ दिन पहले पत्र मिला था और पार्टी ने अपना पक्ष रखा है। जो भी प्रक्रिया होगी, उसका पार्टी पालन करेगी।