img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गया जिले के वजीरगंज स्थित नगर पंचायत क्षेत्र के दखिनगांव में शनिवार की दोपहर दिल दहलाने वाली वारदात हुई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता और पुत्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया है। अपराधी वारदात को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी पिता-पुत्र के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने हत्या की वजह स्पष्ट न होने के कारण काफी देर तक हंगामा भी किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, जिससे स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि घर के पास ही दिनदहाड़े ऐसी घटना कानून-व्यवस्था की बड़ी नाकामी है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।