
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की कोठी को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सरकारी निर्देशों के बाद वीरवार को उच्च अधिकारियों की टीम व विधायक पठानमाजरा के वकील मौके पर पहुंचे। टीम ने कोठी के अंदर मौजूद सामान का बारीकी से निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की।
मिली जानकारी के अनुसार, कोठी को खाली कराने के लिए सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई है। इस कमेटी का चेयरमैन डिविजनल कमिश्नर को बनाया गया है, जबकि डीसी और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है। अब यह कमेटी ही आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी।