
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : लखनऊ के अलीगंज, कपूरथला और महानगर जैसे इलाकों में हर दिन ट्रैफिक जाम की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। सेतु निगम ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से कपूरथला चौराहे होते हुए अलीगंज तक एक नया फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की है। इस फ्लाईओवर से महानगर से आने-जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी।
यह फ्लाईओवर करीब 1200 मीटर लंबा और दो लेन का होगा। इस पर अनुमानित लागत 329 करोड़ रुपये लगाई गई है, जिसमें से 177 करोड़ रुपये निर्माण पर, 118 करोड़ मुआवजे पर और 34 करोड़ यूटिलिटी शिफ्टिंग (सीवर, बिजली, पानी आदि) पर खर्च होंगे।
अगर सरकार से इस योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो अगले ढाई से तीन साल में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है। फिलहाल इन सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध दुकानें ट्रैफिक बाधित करती हैं, जिससे आम जनता परेशान है। इस फ्लाईओवर की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे।
हालांकि निर्माण कार्य के दौरान लोगों को 1.5 से 2 साल तक डाइवर्जन से होकर गुजरना पड़ेगा। ट्रैफिक को दूसरी ओर मोड़ने की योजना भी बनाई जा रही है ताकि काम तेजी से हो सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
बाजार और दुकानदारों को भी होगा फायदा
कपूरथला चौराहे के दोनों ओर स्थित मार्केट और कॉम्प्लेक्स मालिकों को भी इस फ्लाईओवर से राहत मिलेगी। वर्तमान में पार्किंग की कमी के कारण खरीदारों को गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत होती है। ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे की जगह को अगर पार्किंग में तब्दील किया जाए, तो ट्रैफिक भी सुगम होगा और कारोबार भी बढ़ेगा।
डंडइया मोहल्ला के लिए विशेष प्रस्ताव
डंडइया बाजार और आसपास के इलाकों के लिए एक चार लेन का एलीवेटेड रोड भी प्रस्तावित किया गया है, जो विकास नगर होते हुए टेढ़ी पुलिया चौराहे से पहले तक जाएगा। यह सड़क जाम को पूरी तरह खत्म कर सकती है। यह योजना कपूरथला फ्लाईओवर से ज्यादा प्रभावी मानी जा रही है।