
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर में हैं। मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट देशनोक से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 26 हजार करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
From Bikaner, launching projects aimed at augmenting rail infrastructure, connectivity, water and energy sectors. https://t.co/T7NkCweVrY
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2025
पहलगाम में आतंकवादी हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान की सीमा से सटे बीकानेर जिले में मोदी का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीकानेर एयरबेस पर उतरने के बाद मोदी सबसे पहले देशनोक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने करणी माता मंदिर के दर्शन किए। यहां से वे 11 मई को देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इसके बाद मोदी पलाना स्थित सभा स्थल पर पहुंचे। यहां उनके स्वागत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा ने प्रधानमंत्री को बैलगाड़ी का एक मॉडल भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की। इस बीच, मोदी ने स्वयं झुककर ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद खुद पीएम ने महिला को सलाम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण राम-राम कहकर शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक में राजस्थान के वीर योद्धाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने यहां बच्चों से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारी पहली बैठक राजस्थान के बीकानेर में हो रही है। दुनिया ने देखा है कि जब सिंदूर बारूद में बदल जाता है तो क्या होता है। साथियों, 22 तारीख को हुए हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने नष्ट कर दिए गए। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को रियायतें दीं। सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। देश ने आतंकियों को दफनाने का संकल्प लिया।"
राजस्थान की विकास परियोजनाओं पर पीएम मोदी ने कहा, "आज यहां बिजली से जुड़ी कई विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं. यह क्षेत्र जानता है कि हमारे लिए पानी का क्या महत्व है. एक तरफ हम सिंचाई परियोजनाएं पूरी कर रहे हैं. दूसरी तरफ हम नदियों को भी जोड़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए काम कर रही है. मुझे बीकानेर के रसगुल्ले की मिठास याद आती है. रसगुल्ला पूरी दुनिया में मशहूर है."