Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने बरौनी-बछवारा रेलखंड पर 26 से 29 जनवरी तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग (NI) कार्य होने की जानकारी दी। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा और कुछ को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
एक पैसेंजर ट्रेन रद्द, कई ट्रेनें डायवर्ट
रेल प्रशासन ने बताया कि 75239/75240 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डीएमयू का परिचालन 26 से 29 जनवरी तक रद्द रहेगा। इसके अलावा न्यू तिनसुकिया-इंडियन एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग से चलाया जाएगा।
नियंत्रित ट्रेनों की सूची
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस: 25, 27, 28 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित।
02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल: 28 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित।
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस: 28 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित।
15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस: 26 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित।
15656 कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस: 28 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित।
15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस: 29 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित।
22564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस: 25 जनवरी को 90 मिनट नियंत्रित।
सिग्नलिंग कार्य की जानकारी
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 127 रूट किलोमीटर पर यह कार्य पूरा हो चुका है। 26 से 28 जनवरी तक प्री-एनआई और 29 जनवरी को एनआई कार्य किया जाएगा।
यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।




