
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पूनम बाजवा का जन्म 5 अप्रैल 1985 को मुंबई में एक नौसेना अधिकारी के घर हुआ था। उनका फ़िल्मों से कोई लेना-देना नहीं था।

एक शिक्षित और अनुशासित परिवार में जन्म लेने के बावजूद पूनम ने पढ़ाई के दौरान ही तय कर लिया था कि वह अपना करियर सिल्वर स्क्रीन पर बनाएंगी।

अभिनेत्री बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ाने के लिए पूनम ने 2005 में पुणे फैशन शो में हिस्सा लिया और उसे जीत लिया। मिस पुणे बनने के बाद पूनम बाजवा ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी।

मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद पूनम को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन रैंप वॉक करते हुए उन्हें इतनी खुशी मिलेगी।

महज 16 साल की उम्र में पूनम बाजवा ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में रैंप वॉक किया और एक दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत उन्हें फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दे दिया।

जैसे ही निर्देशक कुचिपुड़ी वेंकट ने पूनम बाजवा को देखा, वे अभिनेत्री के हर हाव-भाव से तुरंत प्रभावित हो गए। पूनम ने भी तुरंत हाँ कर दी और यहीं से एक साधारण लड़की के अभिनेत्री बनने का सफ़र शुरू हुआ। पूनम ने साल 2005 में रोमांटिक फिल्म 'मोदाती सिनेमा' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।