img

Russian scientists in Doon : रशियन वैज्ञानिक दून पहुंचे, जैव ईंधन बनाने पर मिलकर करेंगे कार्य

img

देहरादून। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की भारत- रूस परियोजना के तहत पांच रूसी वैज्ञानिकों की टीम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंच गई है।रूसी वैज्ञानिक ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक के साथ मिलकर जैव ईंधन तैयार करेंगे। इंडो- रशियन प्रोजेक्ट के तहत वैज्ञानिकों का यह दल इस दिशा में कार्य करेगा।

इस टीम का नेतृत्व रशियन अकेडमी आफ साइंसेज के डॉ. मिखाइल. एस. व्लास्किन और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी की डॉ. सोफिया किसलेवा कर रहीं है। यह टीम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. विनोद कुमार और माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. पंकज गौतम की वैज्ञानिकों की टीम के साथ मिलकर शोध करेगी।

इस दौरान वैज्ञानिक विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में जैव विद्युत और माइक्रोएल्गी से जैव ईंधन तैयार करने के लिए कार्य करेंगे। वे इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी शोध कार्य करेंगे। दोनों टीमों की साझेदारी और अनुभवों के आदान-प्रदान से तकनीकी विकास और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
 

Related News
Latest News
img
img
img
img
img