Prabhat Vaibhav,Digital Desk : जिले के 2100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में अब छात्रों की हाजिरी पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। इसके लिए फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम वाले टैबलेट लगाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है और उसके कर्मचारी भी स्कूलों में तैनात कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होने लगेगी।
राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान) को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की उपस्थिति अब टैबलेट से ही दर्ज की जाए।
जिले में इस पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी डीपीओ (एसएसए) को दी गई है। इसके अलावा एक अनुश्रवण समिति भी बनाई जा रही है जिसमें जिला एमआईएस प्रभारी, जिला गुणवत्ता समन्वयक और ई-शिक्षा कोष दल शामिल होंगे।
ऑनलाइन हाजिरी से क्या बदलेगा?
इस नई व्यवस्था से मध्याह्न भोजन योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी उपस्थिति की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। साथ ही छात्रों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि—जैसे साइकिल, पोशाक और अन्य योजनाओं—की पात्रता भी सही ढंग से तय हो पाएगी क्योंकि यह सब 75% उपस्थिति पर आधारित होता है।
अब तक ऑफलाइन हाजिरी के कारण कई बार गलत आंकड़े दर्ज हो जाते थे और सभी छात्र योजनाओं का लाभ ले लेते थे। लेकिन नई व्यवस्था में केवल वही विद्यार्थी लाभ उठा पाएंगे जिनकी उपस्थिति वास्तव में 75 प्रतिशत होगी।
मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं में बड़ा बदलाव
मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है। ऑफलाइन उपस्थिति में कई बार कम उपस्थिति वाले छात्रों का डेटा भी 75% दिखा दिया जाता है, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। ऑनलाइन हाजिरी लागू होने से उपस्थिति कम रहने वाले छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे। इससे स्कूलों में नियमित उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी और पढ़ाई-लिखाई का माहौल बेहतर बनेगा।
टैबलेट से हाजिरी जल्द शुरू होगी
डीपीओ (एसएसए) भोजपुर, चंदन प्रभाकर के अनुसार जिले के सभी 2100 से ज्यादा विद्यालयों में जल्द ही टैबलेट के जरिए छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू कर दी जाएगी। विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीद है कि इससे उपस्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।




