
(रोड एक्सीडेंट)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए । हरीश रावत मंगलवार देर रात अपनी फॉर्च्यूनर कर से हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार सड़क के बीच में लगे डिवाइडर से टकरा गई । इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे में घायल हरीश रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात अपनी कर से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे। तभी देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए। इस घटना में उनकी फॉर्चुनर कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे।

सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अपने शुभचिंतकों के लिए एक मैसेज जारी करते हुए हरीश रावत ने बताया कि वो ठीक हैं और उनके सहयोगी भी ठीक हैं।
उन्होंने संदेश में लिखा कि, बाजपुर से काशीपुर आते समय रास्ते में उनकी गाड़ी के डिवाइडर से टकराने पर हल्के-फुल्के झटके लगे हैं। अस्पताल में चेकअप के बाद सब ठीक है। अब वो डिस्चार्ज हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के घायल होने पर उनका हाल-चाल जाना।