Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा के विधायक कोडीन सीरप के पोस्टर-बैनर के साथ पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए शायरी के जरिए अपनी बात रखी। उनका पलटवार ऐसा था कि सत्र में मौजूद नेता भी चौंक गए।
योगी का पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी के मामले में गिरफ्तारी और जांच की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। उन्होंने कहा,
"यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा।"
इसका आशय साफ था कि जिन लोगों के साथ सपा नेताओं की तस्वीरें सामने आई हैं, उनकी अवैध गतिविधियों में कहीं न कहीं संलिप्तता उजागर होगी। योगी ने जोर देकर कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट है कि अपराधियों के साथ संबंधों पर कई सवाल खड़े होते हैं।
अखिलेश यादव का जवाब
सीएम के तंज पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शायरी में जवाब दिया। उन्होंने कहा,
"जब खुद फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ। ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।"
इससे यह साफ हो गया कि विधानसभा में दोनों पक्षों के बीच शायरी के अंदाज में तीखा बहस देखने को मिला।
सपा विधायकों का प्रदर्शन
इससे पहले सपा के विधायकों ने विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कोडीन सीरप और ऑक्सीजन सिलेंडर के पोस्टर के साथ विरोध जताया। विधायक जाहिद बेग ने कहा कि वे मरीज हैं और सांस लेने में समस्या के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क लेकर आए। उनका कहना था कि विपक्ष के नेता जब सवाल उठाते हैं तो माफिया उनके नेताओं पर हमला करते हैं, और यह योगीराज की देन है।
सपा विधायकों ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा में उनका मुद्दा नहीं उठाया गया, तो वे इसे बाहर उठाएंगे।




