img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा विपक्षी नेताओं को फंसाने के लिए झूठे केस दर्ज कर रहे हैं और उन्हें पार्टी की तरफ से खुली छूट मिली हुई है।

सुखबीर बादल ने कहा कि बदले में शर्मा को पैसे कमाने की पूरी छूट दी गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों से आपने पैसे लिए हैं, उनके सभी सबूत मेरे पास मौजूद हैं। सरकार बदलने पर इन गैरकानूनी कामों का हिसाब लिया जाएगा।

बादल ने साफ कहा कि जो भी अपनी शपथ तोड़कर न्याय के साथ खिलवाड़ करता है, उसे नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। वह शुक्रवार को नाभा की नई जिला जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ हरसिमरत कौर बादल और मजीठिया की पत्नी गनीव कौर भी मौजूद रहीं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन महीने बाद मजीठिया के परिवार को उनसे मिलने की इजाजत मिली है। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दलित महिला से छेड़छाड़ के आरोप में बंद AAP विधायक और फर्जी मुठभेड़ों में शामिल पुलिस अधिकारियों को बिना किसी रोकटोक के लोगों से मिलने दिया जा रहा है, जबकि मजीठिया को विचाराधीन कैदी होने के बावजूद सख्ती का सामना करना पड़ रहा है।

सुखबीर बादल ने बताया कि मजीठिया की पत्नी और बहन को सिर्फ एक बार मिलने दिया गया, जबकि उनके वकील को तीन महीने में केवल दो बार ही अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार सोच रही है कि मजीठिया को जेल में रखकर उनकी हिम्मत तोड़ देगी, लेकिन सच यह है कि जितना अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दबाव डाला जाएगा, उतना ही वे मजबूती से सामने आएंगे।