Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में ‘जंगलराज’ एक बार फिर बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। सत्तारूढ़ एनडीए इस बार भी विपक्षी महागठबंधन पर कानून-व्यवस्था के पुराने दौर को याद दिलाते हुए निशाना साध रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया गोलू हत्याकांड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर के गोलू हत्याकांड (2001) का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में अपराध अपने चरम पर था। फिरौती की रकम न देने पर मासूम गोलू की हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया था।
उन्होंने कहा कि उस घटना के विरोध में जब जनता सड़कों पर उतरी, तो पुलिस की गोलीबारी में सात निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस बयान के बाद चुनावी माहौल में ‘जंगलराज बनाम सुशासन’ की बहस और तेज हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – तेजस्वी की सरकार आई तो खुलेंगे ‘नए विभाग’
रविवार को साहेबगंज विधानसभा के देवरिया में आयोजित सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो बिहार में तीन नए विभाग बनेंगे —
“अपहरण इंडस्ट्री, रंगदारी विभाग और खून-खराबा मंत्रालय।”
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही बिहार को बाढ़ मुक्त और विकसित राज्य बनाया जा सकता है।
अयोध्या-सीतामढ़ी को ‘वंदे भारत’ से जोड़ने की घोषणा
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया, अब सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अयोध्या से सीतामढ़ी को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा, जिससे बिहार के धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी।
उन्होंने मुजफ्फरपुर के धार्मिक स्थलों — बाबा गरीबनाथ, चतुर्भुज मंदिर, बगलामुखी मंदिर — का भी जिक्र किया और कहा कि यह क्षेत्र आस्था और वीरता की धरती है।
शाही लीची को मिला GI टैग, किसानों को बड़ा फायदा
अमित शाह ने कहा कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मोदी सरकार ने GI टैग दिलवाया, जिससे किसानों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। उन्होंने यह भी बताया कि लीची उत्पादों पर GST 12% से घटाकर 5% करने से उत्पादकों को सीधा लाभ पहुंचा है।




