Prabhat Vaibhav,Digital Desk : विजयादशमी के अवसर पर ननौरा और केवटी में रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। ननौरा की श्री-श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मंदिर स्थित केशरवा पोखर भिंडा पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राम और रावण के बीच करीब एक घंटे तक चलने वाले रोमांचक वाकयुद्ध के बाद, 60 फीट लंबे विशाल रावण के पुतले का वध किया गया। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान और जय मां दुर्गा के जयघोष से पूरा माहौल गुंजायमान रहा।
राम की भूमिका अवकाश प्राप्त शिक्षक रामउदार यादव और मॉडर्न इंग्लिश एकेडमी, ननौरा के निदेशक रमेश कुमार साहु ने निभाई, जबकि रावण की भूमिका विसुनदेव यादव ने अपने दमदार अभिनय से जीवंत कर दी।
रावण वध देखने के लिए हजारों लोग ननौरा पहुंचे। दुर्गा मंदिर परिसर और केशरवा पोखर भिंडा लोगों से भर गए, जिससे कई लोग आयोजन स्थल के बाहर से ही रावण दहन का नजारा देख पाए। पूरे क्षेत्र में जय श्रीराम, जय हनुमान और जय मां दुर्गा की गूंज सुनाई दे रही थी।
सुरक्षा के मद्देनजर आयोजकों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। रावण दहन के दौरान लोगों को असुविधा न हो और भगदड़ जैसी स्थिति न बने, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी सह बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल और केवटी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी भीड़ पर नजर रखी गई।
इसी प्रकार, केवटी में भी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 50 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस तरह दोनों स्थानों पर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ लोगों तक पहुंचा।



_1204101105_100x75.jpg)
