img

Yadav Ahirana Meeting Ceremony : यादव अहिराना मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम 28 को

img

रांची। श्रीकृष्ण विकास परिषद के प्रमुख सदस्यों की बैठक रविवार को धुर्वा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 जनवरी को धुर्वा जगन्नाथपुर मंदिर के समीप पहाड़ स्थान पर यादव अहिराना मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इसमें राज्य के 24 जिलों से यादव समाज परिवार सहित प्रतिनिधिगण के तौर पर शामिल होंगे। कैलाश यादव ने कहा कि मिलन समारोह के पूर्व सभी लोग भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष सुरेश राय, संरक्षक नंदन यादव, रामकुमार यादव, चंद्रिका यादव, सुधीर गोप, उमेश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
 

Related News