उजाले के त्यौहार पर आतिशबाजी में जख्मी तथा झुलसने वालों के उपचार के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने भी कमर कस ली है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अफसरों ने मीटिंग करके सभी चिकित्सकों को अहम निर्देश दिए हैं।
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के आला-अफसरों ने चिकित्सकों से कहा है कि दीपावली पर अधिकतर बर्न केस आते हैं। ऐसे में विशेष रूप से सर्जरी डिपार्टमेंट को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए अस्पताल की इमरजेंसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ऑनकॉल 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पटाखे जलाते वक्त अलर्ट रहें। कोशिश करें कि लापरवाही से ऐसी घटनाएं ना हों। उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बर्न यूनिट का अभाव है। राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल ही एकमात्र ऐसा सरकारी अस्पताल है, जिसमें बर्न यूनिट की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में दून अस्पताल में आने वाले बर्न के मरीजों के लिए सर्जरी की व्यवस्थाएं की गईं हैं।