img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में शनिवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा जोश और उत्साह से भरपूर रही। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर से नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जनता से सीधा संवाद कर सभा का माहौल गर्मा दिया।

सुबह से ही मैदान में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। जैसे ही अमित शाह का वीडियो संदेश शुरू हुआ, “मोदी–शाह जिंदाबाद” और “भाजपा विजयी हो” के नारे गूंजने लगे।

अपने संबोधन में गृह मंत्री ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, सुशासन और स्थिरता की राजनीति करती है, जबकि विपक्ष आज भी परिवारवाद, अपराध और भ्रष्टाचार में उलझा हुआ है। शाह ने कहा, “साधु यादव के कारनामे बिहार की जनता भलीभांति जानती है। जिन दिनों बिहार में नरसंहारों का दौर चला, उनका नाम उसी काले अध्याय में दर्ज है।”

शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे करोड़ों गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिला है।

गृह मंत्री ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ठोस कार्य किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी सुबास सिंह समेत सभी एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की रफ्तार बनी रहे।

गोपालगंज में विकास की नई गाथा

अमित शाह ने शुक्रवार को हुए अपने वीडियो संबोधन में गोपालगंज में चल रही विकास परियोजनाओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि 2200 करोड़ रुपये की लागत से डुमरियाघाट से पटना तक एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है, जिससे उत्तर बिहार की सड़क कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार होगा।

इसके अलावा, 340 करोड़ रुपये से हथुआ में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट बन रहा है, जो क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक विकास का केंद्र बनेगा। 263 करोड़ रुपये से गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन हो चुका है, जबकि 200 करोड़ रुपये से एनएच-27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का काम शुरू है।

शाह ने बताया कि जल्द ही सवेयां एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे जिले को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि 131 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज बाईपास रोड को मंजूरी मिल चुकी है और छपरा–गोपालगंज फोरलेन परियोजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

थावे जंक्शन को आधुनिक स्वरूप देने की योजना पर भी काम जारी है। गृह मंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे कमल और तीर निशान का बटन दबाकर मोदी–नीतीश की जोड़ी को और मज़बूत करें।

सभा स्थल पर भाजपा नेताओं ने बड़े एलईडी स्क्रीन पर शाह का संबोधन लाइव दिखाया। बारिश में भी समर्थक डटे रहे और पूरे मैदान में एक ही आवाज़ गूंजती रही —
“मोदी–शाह जिंदाबाद, एनडीए विजयी हो!”