अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दबंग दुकानदार ने एक नाबालिग लड़के को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। यहां दबंग ने किशोर को तालिबानी सजा देते हुए उसे बेल्ट से मारा है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फिलहाल पुलिस ने दबंग दुकानदार का शांति भंग में चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं किशोर के माता-पिता ने दबंग दुकानदार पर बेरहमी से मारपीट ने का आरोप लगाया है।
यह मामला थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव काई मुस्तकाम का है। किशोर के हाथ रस्सी के सहारे खम्बे से बांध कर एक व्यक्ति बड़ी बेरहमी से पिटाई करते हुए साफ नजर रहा है, मार खा रहा किशोर दर्द से चटपटा कर चिल्ला रहा है लेकिन मारने वाला व्यक्ति बेरहमी से उसकी पिटाई किये जा रहा है।
इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला है कि ये अमरोहा के आदमपुर थाना इलाके के मुस्तकम का है, पीड़ित किशोर के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे के साथ पहले तो आरोपियों ने कुकर्म का प्रयास किया और फिर उसके हाथ बांध कर पिटाई की है , उन्हें तो घटना की जानकारी शाम को लगी थी, जिसके बाद थाने जाकर शिकायत की है।