Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक बेहद संवेदनशील और हृदय विदारक मामला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पूरे मामले में पूरी मजबूती से पैरवी की, जिसके चलते तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।
मंगलवार को सचिवालय मीडिया हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में सामने आई आडियो क्लिप की सच्चाई पता करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सरकार इस मामले में हर पहलू की जांच कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने साफ किया कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता के माता-पिता से बातचीत की जाएगी और उनकी इच्छानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
_870166350_100x75.jpg)
_943996286_100x75.jpg)


