img

Breaking news: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर बड़ी धूमधाम से किया गया स्वागत

img

वाराणसी।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। गोरखपुर से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से उनकी अगवानी की। विमानतल पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वाजिदपुर हरहुआ जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी वाजिदपुर की जनसभा में अपने संसदीय क्षेत्र काशी सहित पूरे पूर्वांचल को 12110 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 10 हजार 720 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1389 करोड़ की 10 प्रोजेक्ट का शिलान्यास शामिल है। जनसभा मंच से प्रधानमंत्री तीन लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड देते हुए इस योजना का पूरे प्रदेश के लिए शुभारंभ करेंगे। 

पीएम स्वनिधि व ग्रामीण आवास के तीन-तीन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चाबी प्रदान करने के साथ वह तीनों योजनाओं के 30 लाभार्थियों से उनके अनुभव भी जानेंगे। जनसभा के बाद वह बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। वहां भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। वह शनिवार सुबह साढ़े सात बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

Related News