img

Breaking news: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर युवाओं ने निकाली बाइक यात्रा

img

हमीरपुर, 18 जून। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत युवा मोर्चा ने कस्बा सहित क्षेत्र में बाइक यात्रा निकाली । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी के निर्देशन व ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी लखेरा के नेतृत्व में मुस्करा कस्बे में बाइक यात्रा निकाली गई। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता ने बाइक रैली को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है और पूर्ण बहुमत के साथ मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हुए, रैली में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे । प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाई । 

इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के लिए कहा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हम सभी युवा कार्यकर्ताओं को तन मन से लगना चाहिए और इस बार पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं से जिससे इस देश का समग्र विकास हो सके और भारत देश को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सके ।

इस मौके पर मुस्करा ब्लाक प्रमुख वीर नारायण राजपूत, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल जिला मंत्री कुबेर राजपूत , महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष प्रिती द्विवेदी, राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान के जिला प्रमुख सुनील अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रज्जू आर्य, जिला मंत्री भरत राजपूत, आकाश विश्वकर्मा, शैलेंद्र अग्रवाल दिग्विजय पाठक, धर्मपाल राजपूत, पवन शिवहरे, अशोक शिवहरे, भूपेंद्र राजपूत, शक्ति चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related News