नई दिल्ली। (Bipin Rawat Funeral) तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में अपनी जान गंवाने वाले देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा। इससे पहले, उनको और उनकी पत्नी को आम लोग दिल्ली में श्रद्धांजलि दे सकेंगे। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 3 कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
CDS जनरल बिपिन रावत का सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर आम लोग अंतिम दर्शन करेंगे। वहीं 12।30 से 1।30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देंगे। दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा, दोपहर 2 बजे के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी, दिल्ली कैंट के बराड़ चौक में अंतिम संस्कार किया जाएगा, अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली जाएगी।
10 शवों का होगा DNA टेस्ट
तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार बने 13 लोगों में से 3 की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य कर्मियों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। जिन पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है, उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जबकि बाकी की पहचान की औपचारिकताएं पूरी होने पर सम्मान के साथ पार्थिव शरीरों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।