img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : छठ पर्व के समय रेलवे यात्रियों के लिए इस बार बड़ी राहत लेकर आया है। अक्टूबर-नवंबर 2025 के दौरान रुड़की और हरिद्वार से पूर्वोत्तर की ओर कई खास ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। इससे खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग सीधे लाभ उठा पाएंगे।

नए संचालन शेड्यूल में नियमित ट्रेनों के साथ-साथ पर्व और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, रुड़की से गोरखपुर-सीतामढ़ी-कटिहार स्पेशल ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर को चलेगी। इसके अलावा, देहरादून-निज़ामुद्दीन-झांसी स्पेशल ट्रेन रुड़की से 25 और 30 अक्टूबर को रवाना होगी। हरिद्वार-रुड़की-मेरठ स्पेशल ट्रेन 25, 26, 29 और 30 अक्टूबर को निर्धारित समयानुसार चलेगी। वहीं कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर को चलेगी।

इन अतिरिक्त ट्रेनों के चलते रुड़की और हरिद्वार से रायबरेली, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, सहरसा, सिवान, रक्सौल, कटिहार, पटना और धनबाद जैसे पूर्वी राज्यों के यात्रियों को छठ पर्व के दौरान यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Patna travel बिहार ट्रेनों की सुविधा छठ पर्व ट्रेने bihar train facility गोरखपुर ट्रेन chhath festival train Gorakhpur train रुड़की ट्रेनों शेड्यूल सहरसा स्पेशल ट्रेन rudki train schedule saharsa special train हरिद्वार स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी ट्रेन haridwar special train sitamarhi train पूर्वोत्तर ट्रेन कटिहार ट्रेन northeast train katihar train त्योहार स्पेशल ट्रेन पटना यात्रा festival special train अतिरिक्त ट्रेन शेड्यूल extra train schedule देहरादून ट्रेनों Dehradun trains निज़ामुद्दीन ट्रेन nizamuddin train झांसी ट्रेन jhansi train रायबरेली ट्रेन raebareli train वाराणसी यात्रा varanasi travel लखनऊ स्पेशल ट्रेन lucknow special train धनबाद ट्रेन dhanbad train अमृतसर ट्रेन amritsar train मेरठ स्पेशल ट्रेन meerut special train रेलयात्रा 2025 railway travel 2025 पूर्वी राज्यों की ट्रेनें east india trains छठ पर्व यात्रा Chhath festival travel पर्व विशेष ट्रेने festival special trains रेलवे अपडेट्स 2025 railway updates 2025 रुड़की हरिद्वार ट्रेन rudki haridwar train यात्रा की सुविधा Travel convenience स्पेशल ट्रेन शेड्यूल special train schedule रेलवे छठ विशेष ट्रेन railway chhath special train