Prabhat Vaibhav,Digital Desk : छठ पर्व के समय रेलवे यात्रियों के लिए इस बार बड़ी राहत लेकर आया है। अक्टूबर-नवंबर 2025 के दौरान रुड़की और हरिद्वार से पूर्वोत्तर की ओर कई खास ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। इससे खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग सीधे लाभ उठा पाएंगे।
नए संचालन शेड्यूल में नियमित ट्रेनों के साथ-साथ पर्व और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, रुड़की से गोरखपुर-सीतामढ़ी-कटिहार स्पेशल ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर को चलेगी। इसके अलावा, देहरादून-निज़ामुद्दीन-झांसी स्पेशल ट्रेन रुड़की से 25 और 30 अक्टूबर को रवाना होगी। हरिद्वार-रुड़की-मेरठ स्पेशल ट्रेन 25, 26, 29 और 30 अक्टूबर को निर्धारित समयानुसार चलेगी। वहीं कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर को चलेगी।
इन अतिरिक्त ट्रेनों के चलते रुड़की और हरिद्वार से रायबरेली, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, सहरसा, सिवान, रक्सौल, कटिहार, पटना और धनबाद जैसे पूर्वी राज्यों के यात्रियों को छठ पर्व के दौरान यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।
_1204101105_100x75.jpg)



