
योगी सरकार ने अब तक 6,809 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं, जिनमें 6,191 सहायक शिक्षक और 618 शिक्षक शामिल हैं, सरकार की ओर से गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है। प्रदेश में चार चरणों में चयन हुआ था।
16 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ 431 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। लोकभवन में सवेरे 11 बजे आयोजित होने वाले समारोह के दौरान यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
साथ ही बताया कि पंचम चरण में नव चयनित 1272 शिक्षक व 123 सहायक शिक्षक समेत टोटल 1395 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।
शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता के पद पर लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूर्व की भांति चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। शिक्षकों को कुछ नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट किए, जबकि अधिकांश पत्र जिला स्तर पर बांटे गए।