Prabhat Vaibhav,Digital Desk : किदवई नगर इलाके में बुधवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क के ऊपर से गुजर रही जर्जर हाईटेंशन (HT) लाइन अचानक टूटकर नीचे आ गिरी। लाइन गिरते ही पास में खड़ी दो कारों में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति कारों के आसपास मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान टल गया।
सुबह टहलने निकले लोगों ने देखीं आग की लपटें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तड़के सुबह लोग जब घरों से बाहर निकले तो साकेतनगर के डब्ल्यू-वन ब्लॉक में सड़क किनारे खड़ी कारों से आग की तेज लपटें उठती दिखीं। तुरंत ही वाहन मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हालांकि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।
कार बाजार के बाहर खड़ी थीं गाड़ियां
लाल कॉलोनी निवासी शोएब अहमद की साकेतनगर में ‘आरिस कार बाजार’ के नाम से दुकान है, जहां पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त होती है। शोएब के अनुसार, करीब 15 दिन पहले अकबरपुर निवासी अखिलेश की बोलेरो और जाजमऊ निवासी मुशीर अहमद लारी की होंडा सिटी कार बिक्री के लिए आई थीं। दोनों गाड़ियां दुकान के बाहर खड़ी थीं, तभी यह हादसा हुआ।
प्लास्टिक शेड तक पहुंची आग
एचटी लाइन गिरने के बाद निकली चिंगारी ने कारों को चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के बाहर लगा प्लास्टिक शेड भी जलने लगा। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया।
सड़क निर्माण के दौरान कटे पेड़ों से कमजोर हुई लाइन
दुकान मालिक का कहना है कि सीएम ग्रिड सड़क निर्माण के चलते दो दिन पहले आसपास के पेड़ कटवाए गए थे। इन्हीं पेड़ों के सहारे एचटी लाइन टिकी हुई थी। पेड़ कटते ही लाइन कमजोर हो गई और बुधवार तड़के टूटकर सीधे कारों पर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




