आगरा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा के बटेश्वर पहुंचे। यहां सीएम योगी ने 230 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और जनसभा को भी संबोधित किया। बता दें, अटल जी की जयंती पर उनके पैतृक गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा अटल जी से हम सभी को प्रेरणा मिलती है, अटल जी ने कहा था छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, उन्होंने अवसरवादी राजनीति नहीं की। सीएम योगी ने कहा पीएम ग्रामीण सड़क योजना अटल जी लाए थे, अटल जी पर 6 दशक तक कोई आरोप नहीं लगा। जिसका नतीजा रहा विरोधी भी अटल जी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल सके।
सीएम योगी ने कहा आज बटेश्वर धाम विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, प्रदेश के हर गरीब को फ्री राशन की सुविधा मिल रही है, आज राज्य-केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। इस दौरान सीएम ने सपा सरकार ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पिछली सरकार ने संस्कृत स्कूलों का पैसा कब्रिस्तान के लिए दे दिया। और ‘200-200 करोड़ रुपये सरकार के लोगों ने जमा कर लिये।