img

हल्द्वानी। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन और स्वतंत्रता के दिवस 15 अगस्त से पहले ही उत्तराखंड में कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे शासन-प्रशासन समेत आम लोगों को माथे पर चिंता की लकीरें भी खिचने लगीं हैं। बता दें कि राज्य में मंगलवार को 239 लोगों में कोरोना वायरस पुष्टि हुई है। एक दिन में लगभग 240 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। इस बीच एम्स ऋषिकेश में एडमिट दो कोरोना मरीजों की मौत ने टेंशन और बढ़ा दी है।

Covid 19

हालांकि कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच थोड़ी राहत की बात ये है कि मंगलवार को 264 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। मंगलवार को जारी सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी देहरादून में 115, नैनीताल में 40, हरिद्वार में 25, उत्तरकाशी में 23, ऊधम सिंह नगर में 12, पौड़ी गढ़वाल में 11, अल्मोड़ा में पांच, चमोली में दो, पिथौरागढ़ में चार और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह राज्य में अभी कुल 1639 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक दिन बाद ही रक्षाबंधन का पर्व है, जिसमें एक-दूसरे से मिलने का सिलसिला भी बढ़ जाता है। वहीं 15 अगस्त भी पड़ रहा है। इस दौरान भी तमाम स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमें भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। छुट्टियां होने की वजह से राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचा सकता है।