img

Crime news: घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, मामला दर्ज

img

बांदा।। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में प्रकाश में आया है कि एक मनचले ने दिनदहाड़े एक युवती को खींच कर घर के अंदर कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे वह अपने दरवाजे के बाहर बैठी थी। तभी गांव का राधे आया और उसने मुझे जबरदस्ती पकड़कर घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म के लिए मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर शरीर को छूने लगा। मेरे चीखने पर मेरा भाई मौके पर आ गया। उसे देखते ही वह गाली गलौज करता हुआ मौके से भाग गया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होने के कुछ घंटे बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि एक गांव की लड़की ने छेड़खानी के मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related News