हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता पर कड़ी नज़र रखी जाए। उन्होंने बताया कि अक्सर कुत्तों या गधों की पूंछ पर पटाखे बांधने जैसी क्रूरता देखने को मिलती है, जिससे पशुओं को गंभीर चोट लग सकती है, यहां तक कि जान भी जा सकती है।
रावत ने कहा कि आतिशबाजी से होने वाला प्रदूषण भी चिंता का विषय है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दीपावली के दौरान पशुओं को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। यदि कोई व्यक्ति पशुओं के साथ क्रूरता करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।