उत्तराखंड से जंगल सफारी के शौकीनों लोगों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल, राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के शौकीनों के लिए राजाजी नेशनल पार्क कल अर्थात एक अक्टूबर से खोला जा रहा है।
बता दें कि पहले चरण में रिजर्व के मोतीचूर और चीला रेंज के गेट ही खोले जा रहे हैं। अगले चरण में 15 नवंबर से मोहंड, रानीपुर और आशारोड़ी गेट पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। ऐसा पहली मर्तबा होगा जब टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए डेढ़ महीने पहले खोला जा रहा है। अभी तक प्रति वर्ष 15 नवंबर से रिजर्व खोला जाता रहा है।
राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह ने बताया कि बारिश के चलते राजाजी पार्क की रोडे क्षतिग्रस्त हैं जिनकी मेंटेनेंस कराई जा रही है। सड़कों की मरम्मत के साथ ही पूरे पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।