img

Haridwar Crime News Today : नकली दवा बनाने वालों की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति सीज

img

हरिद्वार। नकली दवा फैक्टरी का भंड़ाफोड़ करते हुए हरिद्वार पुलिस ने मामले में लिप्त फैक्टरी कारोबारी की करीब 04 करोड़ 45 लाख की सम्पत्ति को सीज कर दिया। पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों जिले के थाना भगवानपुर क्षेत्र में एक नकली दवा बनाने की फैक्टरी पर पुलिस ने छापेमारी की थी। मामले में 2 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की। इसके बाद थानाध्यक्ष झबरेड़ा ने ठोस पैरोकारी करते हुए आरोपियों की सम्पत्ति सीज किये जाने के आदेश भी जिलाधिकारी कार्यालय से पारित कराने में कामयाबी हासिल की।

जिलाधिकारी के आदेश के बाद दोनों आरोपितों विशाल पुत्र विलास निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंग लीडर) व पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार की सम्पत्ति जिसकी कुल कीमत 04,44,94,482 लाख है। उसे तत्काल प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया है। इसमें गैंग लीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्टरी व जमीन तथा गैंग सदस्य पंकज के पिता एवं रिश्तेदारों आदि के नाम पर खरीदी गई जमीन व प्रयोग किये जा रहे वाहन शामिल हैं।
 

Related News