Haridwar News : लूट की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, 10 हजार भरा जुर्माना

img

हरिद्वार। एक युवक को अपने साथ हुई लूट की घटना की झूठी सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले की जांच कर सूचना झूठी पाने पर आरोपित का चालान कर दिया।  पुष्पेंद्र सिंह निवासी उत्तर प्रदेश ने पुलिस को फोन कर अपने साथ लूट होने की सूचना दी। उसने बताया कि बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसके बैग में रखे एक लाख रुपये छीन लिए, लेकिन मैंने उनकी मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है। 

लूट की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और लूट की घटना की जांच की। जांच में लूट की सूचना झूठी मिली।  दरअसल, पुष्पेंद्र शराब के नशे में बीच सड़क पर चल रहा था, जिस पर ट्रक चालक दिलीप सिंह बिष्ट ने उसे टोक दिया। 

टोकने पर पुष्पेंद्र आग बबूला हो गया और ट्रक का साइड मिरर तोड़ दिया। इसके बाद ट्रक चालक और उसके साथी अंशुल ने नुकसान की भरपाई मांगी। बचाव में पुष्पेंद्र ने पुलिस को झूठी सूचना दे दी। झूठी सूचना देने के लिए पुलिस ने पुष्पेंद्र पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों पर भी 81 पुलिस एक्ट के तहत 500 रुपये प्रति व्यक्ति का जुर्माना लगाया।

Related News