हरिद्वार। रेहड़ी पटरी दिवस पर फुटपाथ के कारोबारी स्ट्रीट वेंडर्स ने नगर निगम प्रांगण में जन चेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौथे वेंडिंग जोन में 34 लाभार्थियों को दुकानें आवंटित की गईं।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त वरुण चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने की। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना की उपस्थिति में सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक के चौथे वेंडिंग जोन के 34 लाभार्थियों के लकी ड्रॉ निकाल कर दुकान आवंटित की गई। नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी 10 बुजुर्ग स्ट्रीट वेंडर्स को प्रमाण पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा आज 34 लाभार्थियों को दुकानों का आवंटन किया गया है, शीघ्र ही नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट फुटकर फ्रूट सब्जी सहित अन्य वस्तुओं के वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में रखरखाव के साथ मूलभूत सुविधाएं ढ़ी जाएंगी।
लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी लघु व्यापारियों को शुभकामना देते हुए कहा 20 जनवरी वर्ष 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतवर्ष में राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली घोषित की गई थी, तब से भारतवर्ष के स्ट्रीट वेंडर संगठन 20 जनवरी को रेडी पटरी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस मनाते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा सेक्टर 2 बैरियर के भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभारी है,जिन्होंने समय पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए राज्य की सभी नगर निकायों को निर्देशित कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का के तहत स्वरोजगार की व्यवस्था की है।
स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के मौके पर लघु व्यापारी राजकुमार, मनोज कुमार, रणवीर सिंह, जय भगवान, कपिल कुमार, कमल शर्मा, नंदकिशोर, नीरज कश्यप, प्रिंस साहू, हंसराज अरोड़ा सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।