हाथरस: विपक्ष पर जमकर बरसे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कहा- गरीबों का कल्याण करने से चलती है सरकार

img

हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पहले की सरकारें डरती थी। उन्हें लगता था कि रोजा इफ्तार कराने से सरकार चलती है। लेकिन हमने उन्हें बता दिया है कि सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ाने तथा गरीबों के कल्याण के काम करने से सरकार चलती है। उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी जैसे लोगों को हमारे नौजवान बता रहे हैं कि जब मुगल आये तो हमारी बहन बेटियों को किस तरह विदेशों में बेचा जाता था। इनको सबक सिखाने का काम शांतिपूर्ण ढंग से हम भारत के लोग कर रहे है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह बातें हाथरस शहर के बी0एल0एस0 स्कूल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन के संबोधन के दौरान कही।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है। सबको साथ लेकर यह संकल्प पूरा करना है। उन्होंने युवाओं को समझाते हुए कहा कि 2014 के बाद का भारत बदला भारत है। अब कोई हमारी ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता। पहले हमारी सेना के हाथ बंधे रहते थे। अब सेना सीमा पर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है और आतंकी हमलों का बदला लेती है।

उन्होंने कहा कि अब चीन को भी उसकी औकात बताने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सेना कर रही है। सभा मंच से उन्होंने भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त करने की बात कही। गांव गरीब किसान के लिए बेहतर काम करने की बात कही और योगी मोदी सरकारों के कामकाज की जमकर तारीफ की।मंत्री ने कहा कि पहले हम दुनिया पर निर्भर थे आज हम आत्मनिर्भर हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने सनातन परंपराओं को बढ़ाने, गुंडों में खौफ पैदा करने तथा एक करोड़ 40 लाख घरों में बिजली देने के सरकार के कामकाज की भी जमकर तारीफ की।

Related News