img

धनबाद40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
युवक माैका देखकर भागने की भी काेशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर फिर से पकड़ लिया। - Dainik Bhaskar

युवक माैका देखकर भागने की भी काेशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर फिर से पकड़ लिया।

रणधीर वर्मा चाैक पर शुक्रवार काे बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक युवक ने जमकर ड्रामा किया। वह चाैक से गुजर रहा था, तभी पुलिस ने उसे राेका। पूछा कि उसने मास्क क्याें नहीं पहना है। युवक डर गया। पुलिसकर्मी जब उसे गाेविंदपुर ले जाने के लिए बस की ओर ले जाने लगे, ताे उसने उसके पैर पकड़ लिए। माफी मांगते हुए छाेड़ देने का आग्रह करने लगा।

माैका देखकर भागने की भी काेशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर फिर से पकड़ लिया। तब वह बिल्कुल गिड़गिड़ाने लगा। इस दाैरान माैके पर भीड़ जमा हाे गई। आखिरकार पुलिस ने उसे मास्क पहन कर रहने की हिदायत देते हुए छाेड़ दिया। इसी बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया में अपलाेड कर दिया। यह वीडियाे वायरल हाे गया है।

खबरें और भी हैं…