अखिलेश यादव की करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड, ACE ग्रुप के अजय चौधरी और बिल्डर्स के घर पहुंची टीम

img

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की कई करीबियों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा चुका है। इसी बीच मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने अखिलेश यादव के बेहद करीबी और नोएडा के मशहूर बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी नोएडा स्थित ACE ग्रुप के मालिक हैं। इससे पहले कानपुर में इत्र व्यवसायी पियूष जैन के ठिकानों पर छापा पड़ा था जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद आयकर विभाग यूपी में बेहद सक्रियता के साथ छापे डाल रहा है।

इनकम टैक्स विभाग ने रियल स्टेट कंपनी और इसके प्रमोटर के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में स्थित ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की। उधर, बिल्डर्स संजीव उर्फ संजू के बागपत स्थित पुश्तैनी गांव महरमपुर आवास पर भी छापेमारी की सूचना है। आगरा में नुओवा ग्रुप के प्रमोटर हरसिमरन सिंह अलघ से जुड़े परिसरों की भी तलाशी चल रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स करीब 40 ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की है और उन्हें हिरासत में लिया गया है। इससे पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी में 197 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई। वहीं आयकर विभाग की छापेमारी पर अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है। अखिलेश ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि यूपी में चुनाव होने तक छापेमारी पर रोक लगा दी जाए।

Related News