Indian Railway: इतने बजे भारत से नेपाल जाएगी ट्रेन, जाने कितना लगेगा समय और किराया

img

मधुबनी। अगर कोई भारत से नेपाल जाना चाहता है तो अब वह ट्रेन से भी जा सकता है क्योकि अब भारत और नेपाल के बीच ट्रेन की शुरुआत हो गई है। आइये आपको बताते हैं कि भारत और नेपाल के बीच कितनी जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं और इसका समय व किराया कितना है। भारत और नेपाल के बीच अभी कुल दो जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की गई है। ये ट्रेन आज सोमवार को जयनगर स्टेशन से सुबह 8:15 और दोपहर 2:45 बजे चलेगी। एक दिन में ये डीएमयू दो फेरे लगाएगी।

Indian Railway

बता दें कि नैरो गेज बंद होने के आठ साल बाद एक बार फिर से जयनगर से कुर्था तक लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू की गई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया। आम यात्रियों के लिए इस रूट पर ट्रेन का परिचालन बीते रविवार को शुरू हुआ था। ये ट्रेन जयनगर से सुबह 8:15 और दोपहर में 2:45 बजे जनकपुर के लिए चलेगी।

बता दें कि जयनगर से जनकपुर जाने में एक घंटा 20 मिनट और जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट समय लगेगा। डीएमयू एक दिन में दो चक्कर लगाएगी। वहीं, जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे जयनगर के लिए ये ट्रेन खुलेगी।

कितना होगा किराया

बता दें कि जयनगर से कुर्था के बीच कुल सात रेलवे स्टेशन हैं। जयनगर से इनर्वा 4.5 किमी, जयनगर से खजुरी 8.6 किमी, जयनगर से महिनाथपुर 14.15 किमी, जयनगर से वैदेही 18.53 किमी, जयनगर से परवाहा 21.6 किमी, जयनगर से जनकपुर 29.5 किमी और जयनगर से कुर्था 34.9 किलो मीटर की दूरी पर है।

इस ट्रेन सेवा के शुरू होने के बाद अब भारत से नेपाल जाने के लिए मात्र 12.50 रुपये खर्च करने होंगे। जी हां जयनगर से इनर्वा का किराया सिर्फ 12.50 रुपये है। वहीं खजुरी के लिए 15.60 रुपये, महिनाथपुर 21.87 रुपये, वैदेही 28.12 रुपये, परवाहा 34.00 रुपये, जनकपुर 43.75 रुपये व कुर्था लिए 56.25 रुपये देने पड़ेंगे।

Related News