img

अखिलेश यादव ने विद्यार्थी और युवाओं से की चुनावी अपील, EVM को लेकर कही ये बात

img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में विद्यार्थी और युवाओं से अपील की। अखिलेश यादव ने अपनी बातों को एक्स पर लिखकर कहा कि मतदान स्थल पर आख़िरी क्षण तक फर्ज़ी मतदान पर सजग निगाह रखना है। ईवीएम के सीलबंद होने, गोदाम तक सुरक्षित मशीनों को पहुंचाने, गोदामों पर 24 घंटे चतुर्दिक चौकीदारी करने, किसी को ईवीएम गोदामों के आसपास फटकने न देने के लिए लामबंद रहना है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवा व विद्याथी वर्ग से कहा कि ⁠मतगणना के दिन सक्रिय रहकर हर तरह से नज़र रखे, ⁠चुनाव परिणाम आने व जीत का सर्टिफिकेट न मिलने तक डटे रहने का काम करें। इस सजगता से ही ‘वोट की रक्षा’ की जा सकती है और जनता के हित में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि अपने देश के भविष्य की रक्षा करने के लिए हम अपने अभियान ‘मतदान भी-सावधान भी’ के तहत युवाओं से अपील करते हैं। न लापरवाही, न ढिलाई और जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं’ हमारा लक्ष्य है। साथ ही जेएनयू में जीते सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई देता है। आगे भी यूँ ही देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।
 

Related News