img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में विद्यार्थी और युवाओं से अपील की। अखिलेश यादव ने अपनी बातों को एक्स पर लिखकर कहा कि मतदान स्थल पर आख़िरी क्षण तक फर्ज़ी मतदान पर सजग निगाह रखना है। ईवीएम के सीलबंद होने, गोदाम तक सुरक्षित मशीनों को पहुंचाने, गोदामों पर 24 घंटे चतुर्दिक चौकीदारी करने, किसी को ईवीएम गोदामों के आसपास फटकने न देने के लिए लामबंद रहना है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवा व विद्याथी वर्ग से कहा कि ⁠मतगणना के दिन सक्रिय रहकर हर तरह से नज़र रखे, ⁠चुनाव परिणाम आने व जीत का सर्टिफिकेट न मिलने तक डटे रहने का काम करें। इस सजगता से ही ‘वोट की रक्षा’ की जा सकती है और जनता के हित में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि अपने देश के भविष्य की रक्षा करने के लिए हम अपने अभियान ‘मतदान भी-सावधान भी’ के तहत युवाओं से अपील करते हैं। न लापरवाही, न ढिलाई और जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं’ हमारा लक्ष्य है। साथ ही जेएनयू में जीते सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई देता है। आगे भी यूँ ही देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।
 

अखिलेश यादव चुनावी अपील विद्यार्थी युवाओं से अखिलेश यादव EVM का विरोध अखिलेश यादव ने EVM पर क्या कहा अखिलेश यादव विद्यार्थी और युवा चुनावी अपील अखिलेश यादव की चुनावी रैली EVM के खिलाफ अखिलेश यादव ने EVM को लेकर क्या कहा अखिलेश यादव चुनावी अपील 2024 अखिलेश यादव EVM विवाद अखिलेश यादव ने किया चुनावी अपील विद्यार्थी को अखिलेश यादव ने युवाओं को किया चुनावी अपील #अखिलेशयादवकीअपील #युवासमर्थन #EVMविवाद #चुनाव2024 #युवासंघर्ष #चुनावीमुद्दे #युवाशक्ति #विद्यार्थीआंदोलन #चुनावीखबरें #चुनावीविवाद अखिलेश यादव विद्यार्थी और युवा चुनावी अपील EVM विवाद चुनाव 2024 युवा समर्थन चुनावी मुद्दे युवा संघर्ष चुनावी खबरें चुनावी विवाद Akhilesh Yadav election appeal to student youth Akhilesh Yadav opposes EVM What did Akhilesh Yadav say on EVM? Akhilesh Yadav student and youth election appeal Akhilesh Yadav's election rally against EVM What did Akhilesh Yadav say about EVM? Akhilesh Yadav election appeal 2024 Akhilesh Yadav EVM controversy Akhilesh Yadav made election appeal to the student Akhilesh Yadav made election appeal to the youth #AkhileshayDavkiAppeal #Youthsupport #EVMControversy #Election2024 #YouthStruggle #ElectionIssues #YouthPower #StudentMovement #ElectionNews #ElectionControversy Akhilesh yadav Students and Youth Election Appeal EVM Controversy Election 2024 Youth Support Election Issues Youth Struggle Election News Election Controversy