img

Mega Lane Mela concluded at Reliable Industries True Value Show Room | रिलाएबल इंडस्ट्रीज ट्रू वैल्यू शो रूम में मेगा लाेन मेला संपन्न

img

धनबादएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रिलाएबल इंडस्ट्रीज ट्रू वैल्यू शो रूम, बाईपास रोड नियर धनबाद पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय मेगा लोन धूम एक्सचेंज मेला सम्पन हाे गया। मेले में ग्राहकों ने उत्साह से भाग लिया और ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड गाड़ियों के बारे मैं जानकारी प्राप्त की। मेला का उदघाटन 19 अगस्त काे एचडीएफसी बैंक के अधिकारी गैन ऐबो, रिलाएबल इंडस्ट्रीज ट्रू वैल्यू मैनेजर अनूप ग्रोवर ने किया था।

रिलाएबल इंडस्ट्री के मार्केटिंग हेड गोपाल चटर्जी ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में ग्राहकों को काफी लाभ मिला। ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड कार की अच्छी बुकिंग हुई और ग्राहकों काे कार की डिलीवरी भी हुई। जिसमें ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट भी दी गई।

मार्केट को देखते हुए आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। अनूप ग्रोवर ने बताया कि पुरानी कार एक्सचेंज करने का यह सही मौका है। जिसमेें ग्राहक आकर्षक डिस्काउंट पा सकते हैं और मार्केट में रिलाएबल इंडस्ट्रीज पुराने कार की उचित व अच्छा डिस्काउंट देने के लिए जाना जाता है। जो ग्राहक मेले में भाग नहीं ले पाए वह सोमवार काे ट्रू-वैल्यू शोरूम आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
Related News