img

KBC में नजर आएंगे उत्तराखंड के मोहित, जानें इनके बारे में

img

इंडिया का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़ति (KBC) की हॉट सीट पर नैनीताल के मोहित कुमार जोशी नजर आने वाले हैं। टेलीविजन चैनल पर ये प्रोग्राम 18 व 19 अक्तूबर को प्रसारित किया जाएगा।

mohit joshi in kbc

जानकारी के मुताबिक नैनीताल में पढ़े सदी के सीनियर अभिनेता अमिताभ बच्चन भी मोहित के मुख्य मंच पर पहुंचते ही नैनीताल की यादों को ताजा करने में पीछे नहीं हटे। इस बीच उन्होंने मोहित से जल्द ही नैनीताल आने का वादा भी किया। जोशी के मुताबिक 20 वर्ष पश्चात उनकी मेहनत रंग लाई है।

आपको बता दें कि नैनीताल के रामगढ़ स्थित उमागढ़ गांव में रहने वाले मोहित जोशी आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। यहीं नहीं उन्हें एरीज में RTI तथा हिंदी राजभाषा का अध्यक्ष भी बनाया गया है।

Related News