img

कोरोना के नए वैरिएंट ने बढाई चिंता, अमेरिका में मिला ओमिक्रोन का पहला मामला

img

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है। दुनिया भर में चिंता बढ़ती जा रही है।कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन की गंभीरत को लेकर कई राज्यों ने तो अपने स्तर पर सख्ती करना शुरू भी कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामले एक दिन में दोगुने हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टरों की तरफ से इस नए वैरिएंट की पहचान किए जाने से पहले ही लंदन में यह वायरस मौजूद था।

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट से हलचल मची हुई है। दुनिया भर में चिंता बढ़ती जा रही है। इन सख्त उपायों के बावजूद भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले नए-नए देशों में मिल रहे हैं। अब अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का भी नाम दर्ज हो गया हैं। डब्ल्यूएचओ ने इसके 23 देशों में पहुंचने की जानकारी दी है।

आपको बता दे, नए वैरिएंट ने भारत सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि देश में 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड की हैं और उनमें से 6 यात्री कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। देश में कोरोना के नए केस बढ़ गए हैं। चिंता की यह बात है की भारत में नए केसों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कम है।

Related News