(सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को खराब मौसम की वजह से बाबा केदारनाथ धाम में नहीं उतर सके। सीएम योगी उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में 24 में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आए थे। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। बैठक में 18 से अधिक एजेंडों के अलावा स्थानीय विषयों पर मंथन किया गया।
इनमें विशेष रूप से महिला शोषण, दून वैली अधिसूचना और मध्याह्न भोजन योजना में श्रीअन्न को मिड डे मील में शामिल करने, ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पोस्को एक्ट के इम्लीमेंटेशन, स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट, फोरेंसिक लैब और सरकारी वकील की संख्या पर चर्चा हुई। नरेंद्र नगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद सीएम योगी विशेष हेलीकाप्टर से बाबा केदारनाथ धाम पहुंचना था लेकिन खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री योगी केदारनाथ धाम में नहीं उतर सके। जिसके लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने भव्य तैयारियां की थी, मगर खराब मौसम के कारण योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ दौरा रद करना पड़ा। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे बदरीनाथ पहुंचे ।
यहां पर सीएम योगी ने भगवान बद्रीनाथ धाम में दर्शन किए। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। योगी आदित्यनाथ शनिवार रात बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बताया जा रहा है कि अगर रविवार को मौसम साफ रहा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।