Omicron: देश के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रोन, मरीजों की संख्या ढाई हजार के पार, इन प्रदेशों का बुरा हाल

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही ओमिक्रोन का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट फैल चुका है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा मरीज़ महाराष्ट्र और दिल्ली में है। ओमिक्रोन का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में 797 केस और दिल्ली में 465 केस, राजस्थान में 236, केरला 234, कर्नाटका 226, गुजरात 204, उत्तर प्रदेश 31 मामले हैं। ओमिक्रोन वैरियंट से अब तक कुल 995 मरीज़ ठीक हुए।

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 90 हजार से ज्यादा नए मरीज़ आये। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 85 हज़ार के पार हो गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए केस आये। देश में बीते 24 घंटे में 19,206 ठीक हुए 325 मौत हुई। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,51,09,286 हुई। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की 2,85,401 हुई। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,43,41,009 मरीज ठीक हुए। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,82,876 मौत हुई। देश में कोरोना के टीके की अब तक कुल 1,48,67,80,227 डोज़ लगी।

केंद्र सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया जिसमें कहा कि 7 दिनों का होम आइसोलेशन हल्के और कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को करना होगा 7 दिन के बाद अगले 3 दिनों तक अगर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को बुखार नहीं आता है तो उसको करना टेस्ट की जरूरत नहीं है और वह हमारे सलूशन से बाहर आ सकता है

Related News