
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत (Karnataka election 2023) की तरफ बढ़ता देख पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जनता से किए सभी वादे को पूरा करेगी। यह राज्य की जनता की जीत है।
कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार दोपहर को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं और राज्य की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने नफरत की दुकान बंद कर दी है। (Karnataka election 2023)
आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक की गरीब जनता ने पूंजीवादी शक्ति को हरा दिया है। हमने कर्नाटक का चुनाव (Karnataka election 2023) मोहब्बत के साथ लड़ा और जीता है। हम दूसरे राज्यों में भी इसी तरह चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता से हमने पांच वादे किए थे। उन वादों को हम पहले दिन और पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
@media screen and (min-width: 1201px) { .qnatm6460b77620017 { display: block; } } @media screen and (min-width: 993px) and (max-width: 1200px) { .qnatm6460b77620017 { display: block; } } @media screen and (min-width: 769px) and (max-width: 992px) { .qnatm6460b77620017 { display: block; } } @media screen and (min-width: 768px) and (max-width: 768px) { .qnatm6460b77620017 { display: block; } } @media screen and (max-width: 767px) { .qnatm6460b77620017 { display: block; } }