img

Rajarajeshwarashram Judge Bhushan Kedarnath Darshan : जगदगुरु शंकराचार्य और न्यायमूर्ति ने बाबा केदार के किए दर्शन

img

केदारनाथ धाम। शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज और सुप्रीम काेर्ट के न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई सोमवार को केदारनाथ धाम में पहुंचे। इस दौरान दाेनाें ने बाबा केदार के दर्शन पूजन किया और जगत कल्याण की कामना की।

केदारनाथ धाम पहुंचने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का स्वागत किया। इस दौरान शंकराचार्य ने भगवान केदारनाथ की रुद्राभिषेक किया और जगत कल्याण की कामना की। दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पुजारी शिवशंकर लिंग पूर्व कार्याधिकारी व समन्वयक आरसी तिवारी और वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सुप्रीम काेर्ट के न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई का केदारनाथ मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया। भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति को भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान न्यायमूर्ति ने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत हैं। उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बद्रीनाथ में किए दर्शन

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सोमवार को भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय व उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत कर भगवान का प्रसाद,अंगवस्त्र भेंट किया।
 

Related News