
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड में एक बार फिर से राज्य के विकास को लेकर बड़ा मंथन होने जा रहा है। करीब दो साल पहले मसूरी में हुए पहले चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रियों और अधिकारियों ने मिलकर “सशक्त उत्तराखंड” का रोडमैप तैयार करने की शुरुआत की थी। अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हल्द्वानी में 11 से 13 सितंबर तक तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।
दरअसल, नवंबर 2022 में मसूरी में हुए पहले शिविर में सशक्त उत्तराखंड@25 थीम रखी गई थी। उस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर गंभीर चर्चा हुई थी। इसके बाद अप्रैल 2023 में नैनीताल में दूसरा शिविर होना था, जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया गया।
अब हल्द्वानी में होने वाले इस शिविर को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार इसमें नीति आयोग के प्रतिनिधियों के साथ निवेशक और कई विशेषज्ञ भी शामिल हो सकते हैं। प्रशासनिक अफसरों और मंत्रियों के साथ मिलकर राज्य की विकास नीतियों पर गहन विचार-विमर्श होगा।
भले ही कार्यक्रम को अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शिविर उत्तराखंड के भविष्य की दिशा तय करने में अहम साबित होगा।