पुलिस की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, तीन ने गंवाई जान

img

पाकिस्तान के साउथ वेस्ट शहर क्वेटा बुधवार सवेरे पुलिस वैन पर बम से सुसाइड अटैक किया गया। इस हमले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और 28 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।Suicide Attcak

इस सुसाइड अटैक की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी दल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। यह सूचना पुलिस अफसर अब्दुल हक ने दी।

मामले में पुलिस अफसर अब्दुल हक ने कहा है कि घायलों को क्वेटा के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बलूचिस्तान के सीएम अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि वारदात में शामिल लोगों को सख्स सजा दी जाएगी।

Related News