
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और मौजूदा रोडवेज कर्मचारी नेता ने घर के पास बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस का कहना है कि बहुगुणा पारिवारिक और बहु द्वारा लगाए ये गंभीर आरोपों से आहत थे। परिजनों ने भी उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को गलत बताया है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित भगत कॉलोनी में रहने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और रोडवेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात हेम राजेंद्र बहुगुणा बुधवार की दोपहर करीब एक बजे घर से कुछ दूरी पर बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। इस दौरान काफी देर तक लोग और पुलिसकर्मी उन्हें वहां से उतारने की कोशिश करते रहे लेकिन वे नहीं माने और कूदने की बात कहने लगे। सूचना पर पहुंचे बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी ने काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश लेकिन वह किसी की भी नहीं सुन रहे रहे।
हालाँकि बाद में एसओ ने उन्हें मना लिया। एसओ बनभूलपुरा ने बताया कि नीचे आने की बात पर जब उन्होंने माइक रखा। इसी दौरान बहुगुणा ने खुद को गोली मार ली। पुलिस उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि बहुगुणा 31 अक्तूबर को वह रिटायर होने वाले थे। घर में वे अपने बेटे, पत्नी और बहू के साथ रहते थे।
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मामले की जांच की आएगी और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एचआर बहुगुणा ने खुद को गोली मारने से कुछ देर पहले हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट को फोन कर मामले की जानकारी दी थी। इस पर एआरएम ने तत्काल 112 को फोन कर सूचित कर दिया था।
पुलिस का कहना है कि एचआर बहुगुणा के घर में काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था और आये दिन कलह होती रहती थी। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एचआर बहुगुणा से परिवार के ही एक सदस्य की ओर से करीब 40 लाख रुपये की अवैध मांग की थी जिससे वे काफी परेशान थे।