
अल्मोड़ा/चंपावत। अगर आप भी उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित देवीधुरा के प्रसिद्ध मां वाराही मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं और आप अल्मोड़ा के रास्ते जाना चाह रहे हैं तो आपको बेहद खराब रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा। दरअसल यहां आप जहां तक नजर दौड़ाएंगे, वहां सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे आपको दिखाई देंगे। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर रहा हैं जिससे आवागमन में और भी अधिक परेशानी हो रही हैं। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं।
बता दें कि अल्मोड़ा से 75 किलोमीटर की दूरी पर हीविश्व प्रसिद्ध देवीधुरा का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अल्मोड़ा से मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु इसी सड़क से होते हुए जाते हैं। इस सड़क पर गड्ढे होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ हैं श्रद्धालुओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। पहले इन सड़क सही थी तो अल्मोड़ा से देवीधुरा पहुंचने में लगभग दो से ढाई घंटे का समय लगता था लेकिन अब खराब सड़क की वजह से यह सफर करीब साढ़े तीन घंटे का हो गया है।
वाहन चालक हयात सिंह रावत ने का कहना है कि विश्व प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। साथ ही इसी सड़क से स्थानीय लोगों का भी आवागमन होता है लेकिन इस सड़क पर गड्ढे होने की वजह से दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियां होती है। उन्होंने कहा कि इसी सड़क से जनप्रतिनिधि भी आते हैं फिर भी इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इस बारे में लोहाघाट के अधिशासी अभियंता बीसी भंडारी का कहना हैं कि जहां पर सड़क खराब है, बरसात के बाद उनको पैच वर्क कर ठीक कर दिया जाएगा।